नक्सलियों ने उड़ाई सड़क निर्माण में लगी गाड़ियां

नक्सलियों ने उड़ाई सड़क निर्माण में लगी गाड़ियां

  •  
  • Publish Date - December 12, 2017 / 09:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

 छत्तीसगढ़ सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी वे नक्सलियों की गतिविधियों को रोकने में नाकाम हैं.बीती रात नक्सलियों ने चंदवा थाने के पास हो रहे सड़क निर्माण कार्य मे लगी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है जिसकी जिम्मेदारी नक्सलियों के संगठन पीएलएफआई ने ली है. बताया जा रहा है कि बीती रात नक्सलियों ने चंदवा थाना इलाके के महुआमिलन में चल रहे सड़क निर्माण कंपनी पर धावा बोला और वहां जमकर उत्पात मचाया और सड़क निर्माण में लगे एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. और इसके साथ ही सड़क निर्माण रोकने की भी धमकी दी  साथ ही चेतावनी दी है कि सड़क निर्माण शुरू नहीं किया जाए.वर्ना उस तरह की घटना बार बार दोहराई जाएगी,

ये भी पढ़े —शॉटगन शत्रुघन सिन्हा ने निशाना साधा मोदी पर

ज्ञात हो कि यहां ग्रामीण सड़क योजना का काम चल रहा था, ताकि रोड कनेक्टिविटी अच्छी हो सके. लेकिन सड़क निर्माण में लेवी नहीं मिलने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया सड़क निर्माण कंपनी के जेसीबी के खलासी ने बताया कि जब रात में वे लोग खाना खाकर सो रहे थे, इसी समय हथियार से लैस नक्सली पहुंचे और वाहनों में आग लगा दी. घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंचकर जांच कर रही है.