Dhirendra Shastri On Bhupesh Baghel: ‘उन्हें देश छोड़ देना चाहिए’.. इस बात को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भड़के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कही ये बड़ी बात

'उन्हें देश छोड़ देना चाहिए'.. इस बात को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भड़के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, Dhirendra Krishna Shastri got angry at former CM Bhupesh Baghel

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 07:18 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 07:19 PM IST

भिलाई। Dhirendra Shastri On Bhupesh Baghel प्रसिद्ध कथावाचक और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा को अंधविश्वास फैलाने वाला बताया था। शास्त्री ने कहा कि हनुमान जी की भक्ति करना और राष्ट्रवाद को जगाने का काम अगर किसी को अंधविश्वास लगता है, तो ऐसे नेताओं को देश छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति, भक्ति और राष्ट्रभाव को अंधविश्वास कहने वालों की सोच दुर्भाग्यपूर्ण है।

Dhirendra Shastri On Bhupesh Baghel उन्होंने कहा कि वे नेता नहीं हैं, इसलिए आमतौर पर राजनीतिक बयानों पर प्रतिक्रिया नहीं देते, लेकिन इस मुद्दे पर अपनी बात रखना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, हिंदू समाज को एकजुट करना, हनुमान जी की भक्ति का प्रचार करना और राष्ट्रवाद की भावना जगाना अंधविश्वास नहीं है।

भूपेश बघेल ने कही थी ये बात

दरअसल, दुर्ग में धर्म और अंधविश्वास पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि प्रदेश में दो महाराज आ रहे हैं। एक प्रदीप महाराज और दूसरे धीरेंद्र शास्त्री महाराज। ये न तो भगवान शिव के बारे में बताते हैं और न ही हनुमान के बारे में, केवल टोटका और अंधविश्वास की बातें करते हैं। बघेल ने कहा कि, आज समाज जितना पढ़ा-लिखा होता जा रहा है, उतना ही अंधविश्वासी भी होता जा रहा है। आम लोग खुद इन कथावाचकों से ज्यादा जानते हैं कि शिव कौन हैं, हनुमान कौन हैं और पूजा कैसे की जाती है।

इन्हें भी पढ़ें:-