उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्री पर लगा रेप का आरोप, तो शरद पवार ने कही ये बात…

उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्री पर लगा रेप का आरोप, तो शरद पवार ने कही ये बात...

उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्री पर लगा रेप का आरोप, तो शरद पवार ने कही ये बात…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: January 15, 2021 11:51 am IST

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि बलात्कार के आरोप का सामना कर रहे पार्टी नेता व कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ पार्टी कोई भी कार्रवाई पुलिस जांच का निष्कर्ष सामने आने के बाद ही करेगी। महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री पर मुंबई की एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है। हालांकि, मुंडे ने आरोप से इंकार करते हुए इसे उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास बताया है।

Read More: ’आंगा देव’ बस्तर के आदिवासियों के माने जाते हैं आराध्य! जानिए क्या है मान्यता

पवार ने पत्रकारों से कहा कि राकांपा चाहती है कि मुंडे के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए गठित पुलिस टीम में एसीपी रैंक की एक महिला अधिकारी भी शामिल हों। इस मुद्दे पर बृहस्पतिवार की रात हुई राकांपा नेताओं की बैठक के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने आज यह बयान दिया है। बैठक में तय किया गया कि मुंडे अपने पद पर बने रहेंगे और मामले की पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही उसके आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा।

 ⁠

Read More: जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई! दो जगहों से करीब 70 लाख की अवैध कच्ची शराब और सामाग्री जब्त, मौके से फरार हुए आरोपी

पवार ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि मुंडे पर लगे आरोप गंभीर प्रकृति के हैं। बृहस्पतिवार को भाजपा नेता कृष्ण हेगड़े और मनसे नेता मनीष धुरी ने आरोप लगाया कि मुंडे पर आरोप लगाने वाली महिला ने उन दोनों को भी प्रताड़ित करने का प्रयास किया है। पवार ने शुक्रवार को कहा कि जब उन्होंने मुंडे के खिलाफ लगे आरोपों को गंभीर बताया था, उस वक्त तक हेगड़े और धुरी के दावे सार्वजनिक नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि जब हमें इनके बारे में पता चला, हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि मामले की विस्तृत जांच की आवश्यकता है।

Read More: इंडोनेशिया में भूकंप, करीब 34 लोगों की मौत, 6.2 की थी तीव्रता

पवार ने कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि पुलिस ऐसा करेगी।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी पुलिस की जांच में हस्तक्षेप नहीं करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सिर्फ एक ही सलाह है कि मामले की जांच करने वालों में कम से कम एसीपी रैंक की एक महिला अधिकारी को शामिल किया जाए। उन्हें शिकायत से जुड़ी सूचनाएं एकत्र करने के लिए तथ्यों को सामने रखना चाहिए। उन्हें शीघ्र जांच पूरी करनी चाहिए।’’

Read More: ऐसा हो घर का वास्तु.. तो शादी में नहीं होगी देर

पवार ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मुंबई पुलिस जांच पूरा कर सच्चाई सामने लाएगी। मुंडे के मामले को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा राकांपा पर निशाना साधने के संबंध में पवार ने कहा कि आलोचना करना विपक्ष का अधिकार है। उन्होंने कहा कि राकांपा की जिम्मेदारी है कि वह मामले के सभी तथ्यों का पता लगाए और उसके आधार पर उचित फैसला ले।

Read More: 9वें दौर की बैठक भी बेनतीजा, 19 जनवरी को सरकार ने किसानों को फिर बुलाया वार्ता के लिए

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"