सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही, 13 नगर पालिकाओं के सीएमओ की वेतनवृद्धि रोकी गई | Negligence in CM Helpline increase in salary of CMO of 13 municipalities stopped

सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही, 13 नगर पालिकाओं के सीएमओ की वेतनवृद्धि रोकी गई

सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही, 13 नगर पालिकाओं के सीएमओ की वेतनवृद्धि रोकी गई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : January 18, 2019/2:33 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने पर 13 नगर पालिकाओं के सीएमओ की वेतनवृद्धि रोक दी गई है। नगरीय विकास एवं आवास के प्रमुख सचिव प्रमोद अग्रवाल की यह कार्रवाई की है। इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

आदेश के मुताबिक नीमच, हाटपिपल्या, मंदसौर, व्योहारी, नागोद, पिछोर, अशोकनगर, गुना नगरपालिका के सीएमओ की एक-एक वेतनवृद्धि रोकी गई है। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंस में अनुपस्थित रहने पर मकड़ोंन के CMO रफीक मुल्तानी को निलंबित कर दिया गया है। इसी तरह जबलपुर नगर निगम, खंडवा नगर निगम और मुरैना नगर निगम के कमिश्नर को वेतनवृद्धि रोकने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : IFS सुनील मिश्रा मूल विभाग भेजे गए, तिवारी पर्यावरण मंडल के नए सदस्य सचिव 

बता दें कि इससे पहले दिसंबर में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह तय किया था कि वे 21 दिसंबर को सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करेंगे। उनके इस निर्णय से ही अफसरों में खलबली मच गई थी। बताया जा रहा है, अफसर इस मुगालते में थे कि नई सरकार जिन योजनाओं को बंद करेगी उसमें सीएम हेल्पलाइन की भी योजना होगी। लेकिन कमलनाथ सरकार ने सीएम हेल्पलाइन को बंद नहीं किया है।