चुरायी गयी जीप से कार को टक्कर मारने के मामले में नीदरलैंड की युवती गिरफ्तार

चुरायी गयी जीप से कार को टक्कर मारने के मामले में नीदरलैंड की युवती गिरफ्तार

चुरायी गयी जीप से कार को टक्कर मारने के मामले में नीदरलैंड की युवती गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: December 7, 2020 4:41 pm IST

पुणे, सात दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के सातारा जिले में चुराये गये वाहन से एक कार को कथित रूप से टक्कर मारने के मामले में नीदरलैंड की 24 वर्षीय एक पर्यटक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सातारा थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार शाम को पाटन-कराड मार्ग पर विजयनगर के निकट घटी और युवती जो वाहन चला रही थी, उसने उसे सड़क किनारे से चुराया था।

यह युवती नीदरलैंड की है और वह पर्यटक वीजा पर भारत आयी थी।

 ⁠

इससे पहले अधिकारी ने बताया कि इस युवती के वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी और इसके बावजूद वह भारत में रह रही थी।

बाद में उन्होंने सफाई दी कि दस्तावेजों की जांच करने पर सामने आया कि उसका पर्यटक वीजा 26 दिसंबर तक के लिए है।

उन्होंने बताया कि कराड पुलिस ने युवती के खिलाफ चोरी समेत विभिन्न आरोपों के तहत भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में