नये कृषि कानूनों से मप्र के गेहूं उत्पादक किसानों को होगा सबसे बड़ा नुकसान : कमलनाथ

नये कृषि कानूनों से मप्र के गेहूं उत्पादक किसानों को होगा सबसे बड़ा नुकसान : कमलनाथ

  •  
  • Publish Date - February 21, 2021 / 10:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

इंदौर, 21 फरवरी (भाषा) नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुये मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को दावा किया कि इन प्रावधानों से सबसे बड़ा नुकसान राज्य के गेहूं उत्पादक किसानों को होगा।

कमलनाथ ने यहां कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, ‘मध्य प्रदेश आज गेहूं उत्पादन में देश भर में शीर्ष पायदान पर है और पंजाब को पहले ही पीछे छोड़ चुका है। नये कृषि कानूनों से सबसे ज्यादा नुकसान मध्य प्रदेश के गेहूं उत्पादक किसानों को होगा।’

उन्होंने कहा कि नये कृषि कानूनों से औने-पौने दामों पर गेहूं की निजी खरीद को बढ़ावा मिलेगा जिससे किसानों को सरकार का घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य नसीब नहीं हो सकेगा।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके कमलनाथ ने यह दावा किया कि नये कानूनों के अमल में आने के बाद ठेका खेती करने वाले किसान बड़े उद्योगपतियों के ‘बंधुआ मजदूर’ बनकर रह जाएंगे।

कमलनाथ ने केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप दोहराया कि वह हमेशा बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की राजनीति करती है। उन्होंने कहा, ‘अगर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जाने हैं, तो इससे ठीक पहले राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने का अभियान शुरू कर दिया जाता है ताकि जनता का ध्यान बांटा जा सके।’

भाषा हर्ष रंजन

रंजन