Raja Raghuvanshi murder case
इंदौर: Raja Raghuvanshi murder case इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी सोनम ने शिलांग कोर्ट में जमानत के लिए तीसरी बार याचिका दायर की है। दाखिल की गई यह याचिका IBC24 के पास मौजूद है।
जामनत की याचिका लगाते हुए सोनम ने यह भी दावा किया है कि यदि उसे जमानत मिलती है तो वह साक्ष्यों से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करेगी। याचिका सोनम के वकील के माध्यम से कोर्ट में पेश की गई है। वहीं इस याचिका पर मृतक राजा रघुवंशी का परिवार आपत्ति दर्ज कराने की तैयारी में है। परिवार का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जमानत नहीं दी जानी चाहिए।
आपको बता दें कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघवंशी की शादी 11 मई को सोनम के साथ हुई थी। जिसके बाद दोनों ने 20 मई को हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए। 24 मई को राजा-सोनम से परिवार का संपर्क टूट गया। 27 मई से दोनों की सर्चिंग शुरू हुई और 2 जून को खाई में राजा का शव मिला। 3 जून को राजा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि पेड़ काटने वाले हथियार से उनकी हत्या की गई थी।