नक्सलगढ़ से निकली ट्रेन का गुदुम में जोरदार स्वागत

नक्सलगढ़ से निकली ट्रेन का गुदुम में जोरदार स्वागत

नक्सलगढ़ से निकली ट्रेन का गुदुम में जोरदार स्वागत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: April 15, 2018 11:48 am IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों उत्तर बस्तर के भानुप्रतापपुर से कल  नई रेल सेवा का लोकार्पण किया गया था जो दुर्ग तक चलेगी। जब ट्रेन गुदुम स्टेशन पहुंची तो लोगो का उत्साह दुगुना हो गया। इस ट्रेन की शुरुआत से लोगो का सपना पूरा हुआ है।ज्ञात हो कि प्रदेश की पहली लोको पायलेट रही प्रतिभा बंसूद ने घोर नक्सली इलाके से यात्रियो को सुरक्षित ला कर एक और इतिहास रचा है। जैसी ही  ट्रेन लेकर स्टेशन पर पहुंची सभी ने प्रतिभा को भी सेलूट कर सम्मानित किया। गांव वालो में भी बहुत अधिक उत्साह देखा जा रहा है। उसके अंतर्गत उत्तर बस्तर अब राजधानी रायपुर से सीधे जुड़ गया है और भारत के रेल्वे के नक्शे पर भी चिन्हांकित होने लगा है। लोग अब रायपुर से भानुप्रतापपुर तक लगभग एक सौ किलोमीटर का सफर रेलगाड़ी से भी तय कर सकेंगे। 

 

 ⁠

    उल्लेखनीय है कि यह नई रेल सेवा दल्लीराजहरा-रावघाट-जगदलपुर 235 किलोमीटर की रेल परियोजना का एक हिस्सा है। इस परियोजना के प्रथम चरण में दल्लीराजहरा से रावघाट तक 95 किलोमीटर तक रेलमार्ग का निर्माण एक हजार 142 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है।  इसमें से दल्लीराजहरा से बालोद जिले के गुदुम तक 17 किलोमीटर का रेलमार्ग का निर्माण पूर्ण कर उसमें पैसेंजर सेवा वर्ष 2016 में शुरू कर दी गई थी। इस खंड पर यात्री गाड़ी सेवा की शुरूआत होने पर आदिवासी बहुल बालोद जिले के साथ बस्तर संभाग ने भी विकास की दिशा में एक नया कदम बढ़ाया। इस नई रेल सेवा से उत्तर बस्तर जिले के यात्रियों को रायपुर तक आने-जाने की सुविधा मिलने लगेगी। यह पैसेंजर रेलगाड़ी 78815 रायपुर-भानुप्रतापपुर-डेमू और 78818-भानुप्रतापपुर-दुर्ग के बीच नियमित रूप से चलेगी। रेलवे द्वारा घोषित टाईम-टेबल के अनुसार गाड़ी नंबर 78815-रायपुर-भानुप्रतापपुर-डेम राजधानी रायपुर से सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और दुर्ग, मरौदा, पउवारा, रिसामा, गुंडरदेही, सिकोसा, लाटाबोर, बालोद, कुसुमकसा, दल्लीराजहरा, गुदुम स्टेशनों से होते हुए दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर भानुप्रतापपुर पहुंचेगी। गाड़ी नं. 78818-भानुप्रतापपुर-दुर्ग-डेमू का टाईम-टेबल भी रेल्वे ने घोषित कर दिया है। यह रेलगाड़ी भानुप्रतापपुर से दोपहर 1.25 बजे निकलकर शाम 4.20 बजे दुर्ग आएगी।

web team IBC24

 


लेखक के बारे में