वीजा समाप्ति के बाद भी देश में रह रहा नाइजीरिया का नागरिक गिरफ्तार

वीजा समाप्ति के बाद भी देश में रह रहा नाइजीरिया का नागरिक गिरफ्तार

वीजा समाप्ति के बाद भी देश में रह रहा नाइजीरिया का नागरिक गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: January 26, 2021 5:42 pm IST

लखनऊ, 26 जनवरी (भाषा) राजधानी के सरोजिनी नगर थाने की पुलिस ने वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी देश में रह रहे नाइजीरिया के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से पासपोर्ट, आधार कार्ड, शादी का प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज बरामद किया है ।

पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक पकड़े गये व्यक्ति का नाम आलूको उलवा टीबी जोंस है जो कानपुर में रह रहा था ।

उन्होंने बताया कि वह नाइजीरिया के एकिती राज्य का रहने वाला है ।

 ⁠

उन्होंने बताया कि उसकी वीजा अवधि समाप्त हो चुकी है उसका पासपोर्ट भी समाप्त होने वाला है । उन्होंने बताया कि उसके पास से आधार कार्ड, शादी का प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक आदि बरामद किये गये है ।

पुलिस ने आलूको के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अलावा विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में