महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख को बदले जाने का कोई सवाल नहीं: राकांपा

महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख को बदले जाने का कोई सवाल नहीं: राकांपा

महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख को बदले जाने का कोई सवाल नहीं: राकांपा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: March 15, 2021 3:40 pm IST

मुंबई, 15 मार्च (भाषा) राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने सोमवार को राज्य के गृह मंत्री और पार्टी नेता अनिल देशमुख को पद से हटाए जाने की संभावनाओं को खारिज किया।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास विस्फोटक लदी कार बरामद होने और एनआईए द्वारा मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किए जाने के बीच देशमुख को पद से हटाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

महाराष्ट्र सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मंत्रियों और पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के साथ हुई बैठक के बाद पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ” गृह मंत्री देशमुख को बदले जाने का कोई सवाल नहीं है। मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल नहीं होने जा रहा है।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि एसयूवी बरामद होने और ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

इससे पहले दिन में पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी।

विस्फोटक लदी एसयूवी बरामदगी मामले की जांच एनआईए कर रही है जबकि मनसुख हिरन की मौत के मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस के हाथों में है। हिरन ने दावा किया था उनकी एसयूवी कार चोरी हुई थी।

राज्य के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि पवार के साथ हुई बैठक में वाजे के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई।

दूसरी तरफ, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल नही होगा ।

भाषा शफीक उमा

उमा


लेखक के बारे में