बिलासपुर रेंज के 98 थानों में फेसबुक से कर सकेंगे शिकायत दर्ज
बिलासपुर रेंज के 98 थानों में फेसबुक से कर सकेंगे शिकायत दर्ज
बिलासपुर रेंज आई जी दीपांशु काबरा इन दिनों सोशल मीडिया के साथ कदम ताल करते नज़र आ रहे हैं इसके पहले उन्होंने जनता की शिकायत सुनने एक नया माध्यम लाया था ट्विटर जिसके अंतर्गत उन्होंने लोगो को तत्काल समस्या समाधान करने का वादा किया था। इस ट्विटर के द्वारा अब तक बहुत से मामलो का समाधान किया गया है।
ये भी पढ़े –आईजी दीपांशु काबरा के आदेश से महकमें में मची हलचल
अब बिलासपुर आईजी ने रेंज के लगभग 98 थानों का फेसबुक अकाउंट बनवाया है .इस अकॉउंट के जरिये आम जनता सीधे अपने क्षेत्र के थाने से जुड़कर फेसबुक पर अपनी समस्याएं और शिकायतें साझा कर सकती है।
बिलासपुर रेंज के अंतर्गत सभी थानों का @facebook अकाउंट बनाया गया है. अब आप सीधे अपने क्षेत्र के थाने से जुड़कर फेसबुक पर अपनी समस्याएं और शिकायतें साझा कर सकते हैं. जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा. pic.twitter.com/xmlu8HzCGW
— Dipanshu Kabra (@IGBilaspur) February 21, 2018
और जिसके द्वारा जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा.
वेब टीम IBC24

Facebook



