बिलासपुर रेंज के 98 थानों में फेसबुक से कर सकेंगे शिकायत दर्ज

बिलासपुर रेंज के 98 थानों में फेसबुक से कर सकेंगे शिकायत दर्ज

बिलासपुर रेंज के 98 थानों में  फेसबुक से कर सकेंगे शिकायत दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: February 22, 2018 10:03 am IST

बिलासपुर रेंज आई जी दीपांशु काबरा इन दिनों सोशल मीडिया के साथ कदम ताल करते नज़र आ रहे हैं इसके पहले उन्होंने जनता की शिकायत सुनने एक नया  माध्यम लाया था ट्विटर जिसके अंतर्गत उन्होंने लोगो को तत्काल समस्या समाधान करने का वादा किया था। इस ट्विटर के द्वारा अब तक बहुत से मामलो का समाधान किया गया है। 

 ये भी पढ़े –आईजी दीपांशु काबरा के आदेश से महकमें में मची हलचल

अब बिलासपुर आईजी  ने रेंज के लगभग 98 थानों का फेसबुक अकाउंट बनवाया है .इस अकॉउंट के जरिये आम जनता  सीधे अपने क्षेत्र के थाने से जुड़कर फेसबुक पर अपनी समस्याएं और शिकायतें साझा कर सकती है।

 ⁠

 

 

और जिसके द्वारा  जल्द से जल्द समस्याओं  के  निराकरण का प्रयास किया जाएगा.

वेब टीम IBC24


लेखक के बारे में