अस्पताल से नर्स ने भगाया, गर्भवती ने स्कूल के मैदान में दिया बच्चे को जन्म 

अस्पताल से नर्स ने भगाया, गर्भवती ने स्कूल के मैदान में दिया बच्चे को जन्म 

अस्पताल से नर्स ने भगाया, गर्भवती ने स्कूल के मैदान में दिया बच्चे को जन्म 
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: August 22, 2017 2:45 pm IST

 

खरगोन के बमनाला में एक स्कूल के बरामदे में एक महिला की डिलेवरी करानी पड़ी। परिजनों का आरोप है, कि शासकीय प्रसूति गृह में महिला को भर्ती नहीं किया गया और उन्हे भगा दिया गया। परिजनों के मुताबिक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर वे अंजनगांव से स्वास्थ्य केंद्र बमनाला लेकर पहुंचे, लेकिन नर्स ने महिला को भर्ती नहीं करते हुए उसे खरगोन रेफर कर दिया । इसके बाद दर्द से तड़पती महिला की ग्रामीणों की मदद से एक स्कूल के बरामदे में डिलेवरी कराई गई। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है। फिलहाल महिला और नवजात बच्ची को बमनाला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस मामले में ब्डभ्व् ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

 ⁠

लेखक के बारे में