हड़ताली नर्सों पर कार्रवाई की तैयारी में सरकार, स्वास्थ्य संचालक ने मांगी जानकारी
हड़ताली नर्सों पर कार्रवाई की तैयारी में सरकार, स्वास्थ्य संचालक ने मांगी जानकारी
रायपुर। अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी प्रदेशभर की नर्सों पर अब राज्य सरकार कार्रवाई करने की तैयारी में है। स्वास्थ्य विभाग ने सीएचएमओ और सिविल सर्जन से हड़ताली स्टॉफ नर्सों की जानकारी मांगी है। इस रिपोर्ट के आधार पर नर्सों पर कार्रवाई होगी।
स्वास्थ्य संचालक ने सभी सीएचएमओ और सिविल सर्जन कोपत्र लिखकर हड़ताल पर जाने वाले स्टॉफ नर्स की जानकारी राज्य स्वास्थ्य संचालनालय में भेजने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य संचालक ने इस हड़ताल से मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हो, इसके निर्देश सीएचएमओ और सिविल सर्जन को दिए हैं।
स्वास्थ्य संचालक ने कहा है कि शासकीय कर्मचारी को हड़ताल करने का अधिकार नहीं है। स्टाफ नर्स सीधे सामान्यजन के स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े हुए कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत नहीं कियाजाएगा। उस अवधि को ब्रेक इन सर्विस माना जाएगा।
यह भी पढ़ें : राजनाथ ने कहा- नक्सलियों का पैसा विदेशों में भी, अवैध संपत्ति भी होगी जब्त
बता दें कि परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले प्रदेशभर की करीब 3 हजार स्टॉफ नर्स अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 मई से हड़ताल पर हैं। इससे स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा उठी है। राजधानी के आंबेडकर अस्पताल में मरीजों के इलाज में परेशानी आ रही है।
नर्सों की मांगों में सामान कार्य, सामान वेतन, ग्रेड -पे 4600 एवं ग्रेड -2 का दर्जा, नर्सिग एलाउंस एवं अन्य भत्ते में वृद्धि, समस्त नर्सिग कैडर के अनुरूप वेतनमान में वृद्धि, नर्सेस क्वार्टर अस्पताल के नजदीक और स्टाफ की कमी को दूर किया जाना शामिल है
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



