रायपुर। छत्तीसगढ़ में हड़ताल पर बैठी नर्सों की स्वास्थ्य संचालक के साथ मीटिंग बेनतीजा समाप्त हो गई। स्वास्थ संचालक ने बातचीत के दौरान नर्स संघ की प्रतिनिधियों से जल्द हड़ताल वापस लेने के लिए कहा, वहीं नर्स संघ ने कहा कि स्वास्थ्य संचालक ने धमकाया है।
बता दें कि राज्य सरकार हड़ताली नर्सों पर सख्ती बरतने के मूड में है। एस्मा लगाने के बावजूद हड़ताल पर डटी नर्सों को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंच गई है। वहीं पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार करने नहीं बल्कि सरकारी आदेश की प्रति चस्पा करने आए थे।
यह भी पढ़ें : आप ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, देखिए पूरी लिस्ट
गौरतलब है कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की तीन हजार से अधिक नर्स बीते 18 मई से हड़ताल पर हैं। राज्य शासन ने इनकी हड़ताल को असंवैधानिक करार देते हुए एस्मा लगा दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा था कि कि नर्सों की हड़ताल अति आवश्यक सेवा में बाधक है। यह छत्तीसगढ़ अतिआवश्यक सेवा संधारण अधिनियम का उल्लंघन है, इसके तहत एस्मा लगाया गया है।
उधर इस आदेश के बाद भी नर्स हड़ताल पर अडिग हैं, फिलहाल इनके काम पर लौटने की कोई संभावना नहीं है। इनकी तरफ से कहा गया है कि उनकी मांगें जायज हैं और वे अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रही हैं।
यह भी पढ़ें : वेंटिलेटर सपोर्ट के बिना सांस ले पा रहे हैं जोगी, अमित ने अफवाह फैलाने वालों को चेताया
नर्सों की हड़ताल से प्रदेश की अस्पतालों के हालात बिगड़े हुए हैं। आंबेडकर अस्पताल में बड़ी सर्जरी नहीं हो रही है, मरीजों को आगे की तारीख दी जा रही है।
वेब डेस्क, IBC24