नर्सों की हड़ताल खत्म, कमेटी का गठन, 45 दिनों में होगा निराकरण

नर्सों की हड़ताल खत्म, कमेटी का गठन, 45 दिनों में होगा निराकरण

नर्सों की हड़ताल खत्म, कमेटी का गठन, 45 दिनों में होगा निराकरण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: June 2, 2018 5:29 pm IST

रायपुर। नर्सेस की हड़ताल खत्म हो गई है। स्वास्थ्य संचालक के साथ मीटिंग के बाद फैसला लिया गया है। शासन ने कमेटी बनाकर 45 दिन में निराकरण का आश्वासन दिया है। 24 घंटे में ज्वाइनिंग के आदेश को शिथिल कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- किस्टाराम मुठभेड़ में घायल दो जवान रायपुर में भर्ती, कई माओवादियों के मारे जाने का दावा

 ⁠

ये भी पढ़ें- जोगी का नर्सों पर बयान-एस्मा और गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण,CM बनते ही करुंगा सभी मांगें पूरी

अब उन्हें 72 घंटे में ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं। कमेटी अन्य राज्यों की व्यवस्था का अध्ययन कर 45 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। एस्मा के दौरान हुई कार्रवाई को सरकार वापस लेगी। कार्रवाई वापस लेने पर सहमति बन गई है।

ये भी पढ़ें- बीजेपी का मिशन 2018:विक्रम वर्मा को विजय डॉक्यूमेंट का जिम्मा,कैलाश विजयवर्गीय का नाम नदारत

आपको बतादें सरकार ने सख्ती बरतते हुए करीब 800 हड़ताली नर्सेस को गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी। सरकार के इस कार्रवाई को कई कर्मचारी संगठनों में विरोध जताया था। तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन ने विरोध में शनिवार सुबह कलेक्ट्रट का घेराव किया था। तो वहीं चिकित्सा अधिकारी संघ ने चार जून को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। शनिवार रात स्वास्थ्य संचालक के साथ मीटिंग में दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई। 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में