अधिकारियों ने बोटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने कहा अधिकारी खुद ही तोड़ रहे नियम

अधिकारियों ने बोटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने कहा अधिकारी खुद ही तोड़ रहे नियम

  •  
  • Publish Date - June 10, 2020 / 05:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

कोरिया । देश भर में जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा भारत जूझ रहा है। कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना जहां अनिवार्य किया गया है। वहीं इस निर्देश को सरकार के मुलाजिम ही तार-तार करने लगे हैं। दरअसल बैकुंठपुर के झुमका बोट क्लब में एक नाव में पन्द्रह अधिकारी सवार नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज 51 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, रायपुर समेत इन जिल…

इसमें कलेक्टर एसपी सीईओ एसडीएम समेत बड़े अधिकारी बिना सोशल डिस्टेंसिंग के बोट पर सवार होकर बिना मास्क पहने बोटिंग का मजा ले रहे थे। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से कतरा रहे हैं और पास पास खड़े होकर वोट क्लब के पास गार्डन में टहल भी रहे हैं ।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सामने आए 11 नए कोरोना मरीज, 904 हुई एक्टिव मरीजों की …

इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने जिले के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किये जाने पर कहा कि अधिकारी ऐसा करेंगे तो कोरोना बढ़ेगा ही। जो लोगों का चालान कर रहे हैं और खुद नियम तोड़ रहे हैं यह कहॉ तक सही है।

ये भी पढ़ें: इंडोर स्टेडियम में बनाया जा रहा कोविड हॉस्पिटल, कोरोना मरीजों की बढ…