11 नवंबर को एसपी ऑफिस में लगेगा जनदर्शन, 5 जिलों की जनता की सुनी जाएंगी समस्याएं
On November 11, public darshan will be held in the SP office
Public darshan in the SP office : रायपुर, छत्तीसगढ़। एक बार फिर से आईजी, एसपी, सीएसपी जनदर्शन लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
पढ़ें- 65 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म, पानी पीने के बहाने फ्लैट में घुसे गार्ड ने घटना को दिया अंजाम
11 नवंबर को आईजी रायपुुर रेंज जनदर्शन करेंगे।
इसके लिए जिला पुलिस ने नया रोस्ट प्लान भी बना लिया है। जनदर्शन में 5 जिलों की जनता की समस्याएं सुनी जाएंगी।
पढ़ें- जिला अस्पताल के ICU में आगजनी, सिविल सर्जन, 3 स्वास्थ्य अधिकारी निलंबित, 2 स्टाफ नर्स बर्खास्त
हर मंगलवार को एसपी, सीएसपी जनदर्शन करेंगे। सुबह 11 से 2 बजे तक एसपी ऑफिस में जनदर्शन का आयोजन होगा।

Facebook



