उत्तर प्रदेश में पैसे को लेकर हुए विवाद में एक की हत्या, दो घायल
उत्तर प्रदेश में पैसे को लेकर हुए विवाद में एक की हत्या, दो घायल
मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में बुधवार को दो पक्षों के बीच पैसे को लेकर हुए एक विवाद में 26 वर्षीय व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि घटना मंसूरपुर पुलिस थानांतर्गत पुरबालियान गांव में हुई।
क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि झगड़े में विपिन कुमार की मौत हो गई और उसी पक्ष के अंकित और धनसेठ घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि दोनों गुटों ने एक दूसरे पर असलहों और पत्थरों से हमला किया।
सिंह ने कहा कि झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है तथा अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
अधिकारी ने कहा कि एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
भाषा यश पवनेश
पवनेश

Facebook



