यंगस्टर्स में बढ़ा ऑनलाइन पेमेंट का प्रचलन, क्लोन एप का इस्तेमाल कर कैफे और रेस्टॉरेंट को ऐसे लगा रहे चूना…देखिए
यंगस्टर्स में बढ़ा ऑनलाइन पेमेंट का प्रचलन, क्लोन एप का इस्तेमाल कर कैफे और रेस्टॉरेंट को ऐसे लगा रहे चूना...देखिए
इंदौर। शहर में कैफे, रेस्टोरेंट बड़ी संख्या में खुल रहे हैं वहीं ऑनलाइन पे करने का चलन भी बढ़ गया है। युवा ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन एप्लिकेशन से पेमेंट कर रहे हैं। अब तक ऐसे एपिल्केशन को फ्राड और ठग ही इस्तेमाल कर लोगों को चुना लगा रहे थे लेकिन अब सक्षम परिवार के नाबालिक बच्चे भी फेक, क्लोन एप्लिकेशन का इस्तेमाल कैफे और रेस्टोरेंट चूना लगा रहे हैं। अधिकतर कॉलेज के यंगस्टर इस तरह के क्लोन एप्प का उपयोग कर ठगी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:युवा उत्सव, हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में किशन और कन्हैया रहे प्रथम
इंदौर में सायबर पुलिस के पास लगातार शिकायत आ रही थी कि अलग अलग शहर में कैफे, रेस्टोरेंट पेटीएम से धोखाधड़ी हो रही है। सायबर पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश की तो पता चला की प्ले स्टोर पर पेटीएम का डमी, क्लोन एप्लिकेशन उपलब्ध है जो कि ठीक उसी तरह काम करता है जैसे पेटीएम यूज होता है।
ये भी पढ़ें: लोकगीतों की प्रस्तुति में राजनांदगांव और बालोद के क…
पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में अब तक 2 दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स जो कि सक्षम परिवार से हैं और शहर की बड़ी बड़ी कान्वेंट स्कूल में पढ़ रहे हैं। वे इस क्लोन एप का उपयोग कर कैफे, रेस्टोरेंट में लोगों को चुना लगा रहे हैं। कभी भी किसी का भी नंबर का उपयोग कर रुपए ट्रांसफर का फेक डेमो बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: युवा उत्सव, तबला वादन में देवेश और मोरजध्वज प्रथम
लेकिन इस तरह की फ्राड से बचने का आसान तरीका है फेक एप्लिकेशन से ऑनलाइन पेमेंट कर दिए जाता है तो कैफे, रेस्टोरेंट के ऑनर के अकाउंट में शो नहीं होता तब तो इस तरह की ठगी करने वालों को पकड़ा जा सकता है। सायबर एसपी के मुताबिक ये स्टूडेंट भी इतने शातिर हैं कि डमी अकाउंट में अपना रुपए डिडक्ट होने वाला मेसेज भी दिखा देते हैं और सामने मैसेज रिसीव ना होने पर नेटवर्क का या सिग्नल की समस्या बता कर वहां से निकल जाते है। ऐसे में ठीक उसी टाइम पर ई वॉलेट चेक कर इस बात कि तस्दीक की जा सकती है। कि कही क्लोन एप्प से फ्राड तो नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: हारमोनियम की स्वरलहरियों ने श्रोताओं को किया मंत्रम…
शहर में केवल पेमेंट ठगी के साथ—साथ, ऐसे डमी क्लोन जो कि फेक आईडी भी बना रहे हैं इनके विरुद्ध भी साइबर पुलिस बड़ी करवाई कर रही है जिसकी जाँच भी चल रही है। लेकिन सबसे बड़ी बात टेक्नॉलाजी के बढ़ते उपयोग से सचेत रहने की भी बहुत आवश्यकता है।

Facebook



