इस शहर में शुरु हुई खुली जेल, परिवार के साथ रह सकेंगे कैदी

इस शहर में शुरु हुई खुली जेल, परिवार के साथ रह सकेंगे कैदी

इस शहर में शुरु हुई खुली जेल, परिवार के साथ रह सकेंगे कैदी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: September 9, 2018 7:54 am IST

इंदौर। सेंट्रल जेल में रविवार से खुली जेल की शुरूवात हो गई है। जेल परिसर के अंदर एक कॉलोनी बनाई गई है। यहां चयनि8 कैदी अपने परिवार के साथ रह सकेंगे। इन सभी कैदियों को हत्या के आरोप में धारा 302 के तहत दोषी करार दिया गया है और सभी 10 साल से ज्यादा का वक्त जेल में काट चुके है। लेकिन इनके अच्छे आचरण को देखते हुए अब इन्हें खुली जेल में रखा जाएगा।

इस खुली जेल में ये कैदी अपने परिवार के साथ रह सकेंगे है। सभी को मकान दिया गया है, जिसमें खानेपीने के सभी सुविधा दी गई है। साथ ही इनके लिए रोजगार की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि सजा के बचे हुए साल के दौरान ये अपने परिवार से साथ रहकर रोजगार कर सकें

 ⁠

यह भी पढ़ें : रेप का आरोप लगाने वाली नन को विधायक ने बताया वेश्या,कहा-12 बार मजे लिए, 13वीं बार ये बलात्कार हो गया

मध्यप्रदेश में सबसे पहली खुली जेल होशंगाबाद में शुरू की गई थी। इसके बाद सतना, सागर और अब इंदौर में चौथी खुली जेल बनाई गई है। हालांकि,इस खुली जेल में इंदौर सेंट्रल जेल के बाहर दूसरे जिले की जेल में बंद कैदियों को रखा जाएगा। जेल अधिकारियों के मुताबिक इस जेल में उन्हीं कैदियों को रखा गया है, जिन्होंने आवेश में आकर हत्या जैसे जुर्म किया था और इन्हें अपने अपराध पर पछतावा होने के साथ ही इनका आचरण भी अच्छा है।

अब ये अपने परिवार के साथ रहकर सजा का बचा हुआ वक्त अच्छे से काट सकेंगे। इधर खुली जेल में रहने वाले कैदी खुश है, क्योंकि सालों से अलग रह परिवार के साथ अब मिलकर रहने का मौका मिला है। वहीं,परिजन भी जेल प्रबंधन के इस फैसले संतुष्ट है।

यह भी पढ़ें : गरियाबंद में सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने इस बारे में बताय कि खुली जेल में फिलहाल 8 परिवार रहेंगे यहां 10 परिवार के लिए जगह हैसभी को घर और रोजगार मुहैया कराया जाएगा। वहीं कैदी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि, मुझे अपने अपराध पर पछतावा है लेकिन अब जो सजा का थोड़ा वक्त बचा है वह अपने परिवार के साथ गुजारुंगा। एक कैदी की पत्नी सीमा सिंह ने कहा कि सालों से हम अलगअलग रह रहे थेबच्चे बड़े हो गए, लेकिन मै अपने पति के साथ रह सकूंगी।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में