दशहरा मैदान में बनेगा ओपन थियेटर, वाॅकिंग ट्रैक, योग सेंटर

दशहरा मैदान में बनेगा ओपन थियेटर, वाॅकिंग ट्रैक, योग सेंटर

दशहरा मैदान में बनेगा ओपन थियेटर, वाॅकिंग ट्रैक, योग सेंटर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: June 2, 2017 3:51 pm IST

 

इंदौर का दशहरा मैदान जल्द ही नए रंग रूप में नजर आएगा.. निगम ने इसके कायाकल्प की प्लानिंग भी तैयार कर ली है.. जिसके तहत भव्य आयोजनों के लिए एक ओपन थियेटर बनाया जाएगा, और मैदान के चारों ओर बनीं दीवारों में 5 भव्य गेट बनाए जाएंगे..इसके अलावा मैदान में वॉकिंग ट्रैक, योग सेंटर की सुविधा के साथ ही वॉटर रिचार्जिंग का भी इंतजाम किया जायगा.. करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने जा रहे मैदान के रिनोवेशन में तकरीबन 10 से 12 महीनों का वक्त लगेगा..महापौर मालिनी गौड़ के मुताबिक दशहरा मैदान के रिनोवेशन का काम अगले महीने से शुरू हो जाएगा…

 

 ⁠


लेखक के बारे में