भोपाल में दूसरी बार लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल एंड ट्रांसजेंडर परेड का आयोजन | Organizing a Lesbian, Gay, Bisexual and Transgender Parade for the second time in Bhopal

भोपाल में दूसरी बार लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल एंड ट्रांसजेंडर परेड का आयोजन

भोपाल में दूसरी बार लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल एंड ट्रांसजेंडर परेड का आयोजन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : May 18, 2017/7:24 am IST

 

सम्मान से जीने और अपना हक पाने के लिए भोपाल में दूसरी बार LGBT यानी लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल एंड ट्रांसजेंडर परेड का आयोजन हुआ.. परेड बुधवार शाम बोट क्लब पर हुई। इसमें देश के अलग-अलग शहरों से पहुंचे करीब 5 सौ से ज्यादा लोग शामिल हुए.. इसमें बड़ी संख्या में नई उम्र के लोग थे… इनके मुताबिक सरकार धारा 377 पर रोक लगाए और इनकी निजता और सम्मान को बनाए रखे.. ताकि LGBT कम्युनिटी से जुड़े लोग भी पूरे हक के साथ आम लोगों की तरह सामान्य जीवन जी सकें.. परेड में देश के अलग-अलग शहरों से लोग यहां पहुंचे थे.