मथुरा में मिनी ट्रक से 3,500 किलोग्राम से ज्यादा भांग जब्त, चालक गिरफ्तार

मथुरा में मिनी ट्रक से 3,500 किलोग्राम से ज्यादा भांग जब्त, चालक गिरफ्तार

मथुरा में मिनी ट्रक से 3,500 किलोग्राम से ज्यादा भांग जब्त, चालक गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: March 4, 2021 8:06 pm IST

मथुरा (उत्तर प्रदेश), चार मार्च (भाषा) पुलिस ने बृहस्पतिवार को मथुरा में एक मिनी ट्रक से 22 लाख रुपये कीमत की 3,500 किलोग्राम भांग बरामद की। ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि वाहन चालक की पहचान मुजफ्फरनगर जिला निवासी मयूर अली के रूप में हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि कोटवां सीमा पर जांच के दौरान पुलिस ने कोसीकलां थाना क्षेत्र में एनएच-2 पर एक मिनी ट्रक से 3,560 किलोग्राम भांग बरामद की।

 ⁠

उन्होंने बताया कि 40-40 किलोग्राम वजन के भांग के 89 बोरों को फूलगोभी के नीचे छुपाकर रखा गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 37,900 रुपये नकद और मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

ग्रोवर ने बताया कि मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा अर्पणा प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में