मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 11:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

पालघर, आठ सितंबर (भाषा) अपनी जमीन पर मोबाइल टावर लगवाकर कमाई का झांसा दे लोगों को ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े दो लोगों को महाराष्ट्र के पालघर जिले से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौगुले ने बताया कि आरोपियों के पास से अलग-अलग बैंकों के 25 एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, 33 चेकबुक, दो लैपटॉप, आठ सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड और कार सहित 10 लाख का सामान जब्त किया गया है।

Read More: हथियारबंद लोगों ने साध्वी के साथ किया गैंगरेप, आश्रम में ही बंधक बनाकर दिया घिनौनी करतूत को अंजाम

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी अजय महेशनाथ पंडित और कर्नाटक निवासी रफीक नन्नूशाह पाशा शेख को पालघर जिले के वसई इलाके स्थित एक चाय की दुकान से रविवार शाम को पकड़ा गया।

पुलिस के मुताबिक पंडित और उसका छोटा भाई कोलकाता के सॉल्टलेक इलाके में फर्जी कॉल सेंटर चलाता है और गरीब लोगों को उनकी जमीन पर मोबाइल टावर लगाने के एवज में रुपये देने का लालच देता है।

Read More: निजी अस्पतालों में सभी बिस्तरों के लिये शुल्क की ऊपरी सीमा तय करना अव्यवहार्य:महाराष्ट्र सरकार

अधिकारी ने बताया कि वे पीड़ित से बतौर पेशगी रकम वसूलते थे और उनके पैन, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल गैर कानूनी लेनदेन के लिए सिम कार्ड खरीदने और बैंक खाता खोलने में करते थे और बाद पीड़ित को धोखाधड़ी का एहसास होता था।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इस मामले में कम से कम चार आपराधिक प्राथमिकी महाराष्ट्र के भंडारा जिले, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले, कर्नाटक के हासन जिले और ओडिशा के कटक जिले में दर्ज है।

अधिकारी ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को भंडारा पुलिस को सौंपा जाएगा।

Read More: आरबीआई से उधार लेकर या ‘निजी ट्रस्ट कोष’ से धन जारी कर राज्यों का जीएसटी बकाया चुकाये: येचुरी