पंचायत चुनाव : बीजेपी का आरोप लोकतंत्र की हत्या कर जीते, कांग्रेस का दावा सरकार के इन कामों पर लगी मुहर
पंचायत चुनाव : बीजेपी का आरोप लोकतंत्र की हत्या कर जीते, कांग्रेस का दावा सरकार के इन कामों पर लगी मुहर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पंचायत चुनाव के परिणाम को देख कर ये कहा जा सकता है कि इस चुनाव में BJP के सारे मुद्दे फेल हो गए है । BJP ने पंचायत चुनाव में धान खरीदी, शराबबन्दी, सरकार की वादा खिलाफी का मुद्दा जोरशोर से उठाया था । BJP के वरिष्ठ नेताओं को पूरा भरोसा था कि इस मुद्दों के सहारे वे गांव की सरकार बना कर कांग्रेस से नगरीय निकाय चुनाव की हार का बदला ले लेंगे लेकिन ग्रामीणों में भूपेश सरकार पर भरोसा जताया ।
ये भी पढ़ें: 400 करोड़ के बोगस बिल बनाकर टैक्स चोरी, केंद्रीय टीम ने दिए कड़ी कार…
हम आपको बता दें कि प्रदेश के 27 जिलों में से 22 जिलों में बीजेपी की अपेक्षा कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य ज्यादा चुने गए हैं । ये इस बात को साबित करते हैं कि राज्य की गांव की जनता भूपेश सरकार से खुश है ।
ये भी पढ़ें: कोरिया जिला पंचायत चुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी, अध्यक्ष पद के लिए…
कांग्रेस की इस जीत पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या कर जीत का दावा कर रही तो ऐसी जीत उन्हें मुबारक हो। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जीते हुए लोगों को प्रमाणपत्र नहीं दिया जा रहा है । कई जिलों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी धरना दे रहे है ।
ये भी पढ़ें: बच्चा चोर समझकर 6 लोगों की जमकर पिटाई, एक की मौत-दो की हालत गंभीर
वहीं कांग्रेस का कहना है कि गांव की जनता ने नरुवा गरुवा घुरूवा बाड़ी, बोनस और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को लेकर लिए गए सरकार के फैसले पर मुहर लगा दिया है । नगरीय निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव के रिजल्ट ने यह बात साबित कर दी है कि छत्तीसगढ़ की जनता को भूपेश सरकार पर भरोसा है ।

Facebook



