संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने की लोगों से अपील, घर पर खाली पेट न रहें, संक्रमित व्यक्ति का 7 दिन मनोबल बनाये रखें स्वस्थ हो जाएंगे

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने की लोगों से अपील, घर पर खाली पेट न रहें, संक्रमित व्यक्ति का 7 दिन मनोबल बनाये रखें स्वस्थ हो जाएंगे

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने की लोगों से अपील, घर पर खाली पेट न रहें, संक्रमित व्यक्ति का 7 दिन मनोबल बनाये रखें स्वस्थ हो जाएंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: April 24, 2021 3:10 pm IST

रायपुर। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बढ़ते कोरोना के बीच हो रहे मृत्यु दर में वृद्धि को लेकर कहा, संक्रमण के पता चलते ही लोग घबराहट में अनियंत्रित हो कर आपा खो बैठ रहे हैं। यही वजह उन्हें कमजोर कर रही है। विकास उपाध्याय ने कहा, ऐसे समय में परिवार के सदस्यों व दोस्तों का साथ ही मरीज को संबल प्रदान कर सकती है। उन्होंने कहा, संक्रमण के बाद मरीज को 7 दिनों तक हिम्मत दिलाये रखने सफल हो गए तो समझ लीजिए कि हम मरीज को ठीक करने सफल हो गए।

read more: सीएम बघेल ने की वर्चुअल बैठक, बस्तर संभाग के 7 जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा

विकास उपाध्याय ने कहा, कोरोना एक ख़तरनाक वायरस है, जो शरीर में प्रवेश करने के बाद कब किस रूप में घात लगाएगा किसी को पता नहीं होता है और यही धारणा जो एक तरह से मन में बैठ गयी है, सोच-सोच कर इंसान को कमजोर कर रही है। कोरोना से हर किसी को डरना चाहिए। इसका मतलब ये नहीं कि घबराहट में आपा खो बैठें। डरने का मतलब सावधान रहने से है। अपने आप को सुरक्षित व मजबूत रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा, लोग घबराहट में ज्यादा जान गंवा रहे हैं। विकास उपाध्याय ने अपील की है कि अपने संपर्क में जो भी पीड़ित हैं उनसे कोशिश ये हो कि मोबाईल के माध्यम से या वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लगातार बात चीत होते रहे, परिवार के सदस्य ध्यान रखें मरीज को अकेलापन का एहसास एक पल के लिए भी न हो।

 ⁠

read more: 

विकास उपाध्याय इसी के अनुरूप क्षेत्र के लोगों के साथ लगातार बात कर हाल चाल पूछ रहे हैं। उन्होंने बेहद ही सावधानी बरतने की हिदायत के साथ अपील कर रहे हैं कि लोगों के सम्पर्क में आने से बचें यहाँ तक कि अपने घरों में भी एक दूसरे सदस्यों को भी 2 मीटर की दूरी बना कर ही रहने की आदत डालें। विकास उपाध्याय ने घरों में लोगों से खाली पेट बिल्कुल भी नहीं रहने की हिदायत देते हुए पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा जो भी खाली पेट रहते संक्रमित की सेवा में लगे हैं वे भी इससे जल्दी संक्रमित हो रहे हैं और वजह यही बनते जा रहा है कि किसी परिवार में एक के बाद एक संक्रमित होते जा रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com