कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने पर विजय दिवस मनाएगी पार्टी, मंत्री पीसी शर्मा ने कहा प्रदेश में आयी खुशहाली
कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने पर विजय दिवस मनाएगी पार्टी, मंत्री पीसी शर्मा ने कहा प्रदेश में आयी खुशहाली
भोपाल। कांग्रेस सरकार के 1 साल पूरा होने पर पार्टी विजय दिवस मनाएगी, ये कहना है मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा का। पीसी शर्मा ने दावा किया कि पिछले 1 साल में उनकी सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए जनहित के फैसले लिए हैं।
यह भी पढ़ें — किसानों को स्वावलंबी बनाने की नई पहल, सीएम भूपेश बघेल ने कहा गोबर को न समझें बेकार, अब यह बाजार की वस्तु
उन्होने कहा कि जनहित के फैसलों से प्रदेश में खुशहाली आई है, पीसी शर्मा ने ये भी कहा कि बीजेपी की पिछली सरकार ने खाली खजाना छोड़ा था, बावजूद इसके मुख्यमंत्री कमलनाथ औऱ उनकी सरकार अपने वादों को पूरा करने में कामयाब हो रही है।
यह भी पढ़ें — सोशल मीडिया पर वायरल खबर से आबकारी विभाग में हड़कंप, कलेक्टर ने एसडीएम को सौंपा जांच का जिम्मा

Facebook



