पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, 8 यात्री घायल 3 की हालत गंभीर

पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, 8 यात्री घायल 3 की हालत गंभीर

पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, 8 यात्री घायल 3 की हालत गंभीर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: April 15, 2018 3:38 am IST

मध्यप्रदेश के कटनी से चोपन की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन देर रात करीब 10.20 बजे सलेहना स्टेशन के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई। ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि दो डिब्बे एक साइड झुक गए। हादसे में 8 यात्री घायल हो गए। जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- केमिकल अटैक के जवाब में सीरिया पर हमला, 100 से ज्यादा मिसाइल दागे गए

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्टेशन से कुछ ही दूर चलने पर ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना के बाद कटनी,जबलपुर से दुर्घटना राहत गाड़ी मौके पर पहुंची। रेलवे अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रेलवे की पटरी टूटी थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। हालांकि, घटना के वक्त ट्रेन की ज्यादा रफ्तार नहीं थी।

 ⁠

ये भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस में आरोपी विधायक सात दिन की सीबीआई रिमांड पर

इसलिए बड़ा हादसा टल गया। लेकिन, अचानक जोरदार झटका लगने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आधी रात घटना स्थल पर पहुंचे रेलवे राहत दल ने कुछ यात्रियों के फंसे होने की आशंका के बीच बचाव कार्य शुरू किया। जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में