मुंबई हवाईअड्डे पर अब प्रस्थान करने वाले यात्रियों को भी कोविड-19 की जांच सुविधा

मुंबई हवाईअड्डे पर अब प्रस्थान करने वाले यात्रियों को भी कोविड-19 की जांच सुविधा

मुंबई हवाईअड्डे पर अब प्रस्थान करने वाले यात्रियों को भी कोविड-19 की जांच सुविधा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: October 17, 2020 11:15 am IST

मुंबई, 17 अक्टूबर (भाषा) मुंबई हवाईअड्डे से प्रस्थान करने वाले यात्रियों और उन्हें छोड़ने आने या लेने आने वाले लोगों को भी कोरोना वायरस संक्रमण की त्वरित जांच सुविधा उपलब्ध होगी।

विमानपत्तन की ओर से एक विज्ञप्ति में कहा गया कि आरटी-पीसीआर जांच 15 अक्टूबर से की जा रही है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि शुरुआत में यह जांच नागर विमानन मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार यहां पहुंचने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरंभ की गयी थी। अब छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन ने इसकी सुविधा यहां से प्रस्थान करने वाले यात्रियों तक भी बढ़ा दी है।

 ⁠

इसमें कहा गया कि प्रस्थान करने वाले यात्रियों के लिए टर्मिनल 2 के लेवल 4 पर स्थित जांच सुविधा उन लोगों के लिए भी उपलब्ध है जो अपने परिचितों को छोड़ने या लेने हवाईअड्डे पर आते हैं।

बयान के अनुसार, प्रस्थान करने वाले यात्री हवाईअड्डे पर जांच करा सकते हैं और गंतव्य पर पहुंचकर पृथक-वास से बचने के लिए निगेटिव रिपोर्ट वहां दिखा सकते हैं।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में