यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रक्षाबंधन के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, शुरू हो गई बुकिंग

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रक्षाबंधन के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, शुरू हो गई बुकिंग

Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
Published Date: August 5, 2019 1:02 pm IST

नई दिल्ली। यात्रियों की मांग पर रेलवे रक्षाबंधन पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। यह ट्रेन 10 अगस्त से चलाई जाएगी। इस ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि हबीबगंज – रीवा स्पेशल ट्रेन कुल 22 डिब्बों की होगी। इसमें 17 डिब्बे स्लीपर के होंगे। ट्रेन में 04 एसएलआर डिब्बे लगाए गए और एक 3AC क्लास का डिब्बा भी लगाया गया है।

read more : आर्टिकल 370 खत्म : संविधान फाड़ने पर PDP सांसदों को सभापति ने किया सदन से बाहर

इसके साथ ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को सामान्य ट्रेन की तुलना में अधिक किराया देना होगा। इस ट्रेन का किराया सामान्य ट्रेन की तुलना में स्लीपर क्लास में लगभग 100 रुपये और 3AC क्लास में लगभग 275 रुपये अधिक रखा गया है।

read more : धारा 370 हटाने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर जम्मू कश्मीर भेजे जा रहे 8 हजार और जवान

इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर से अटारी के बीच एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह रेलगाड़ी 06 अगस्त 2019 से 01 जनवरी 2020 तक चलाई जाएगी। इस विशेष ट्रेन को 06 अगस्त 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक हर मंगलवार को जबलपुर रेलवे स्टेशन से सुबह 08 बजे चलाया जाएगा। यह ट्रेन रात 11.45 बजे अटारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 07 अगस्त 2019 से 01 जनवरी 2020 के बीच हर बुधवार को अटारी रेलवे स्टेशन से दोपहर 2.45 बजे चलेगी। यह रेलगाड़ी अगले दिन शाम 5.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/XUXuQtK9dzY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

लेखक के बारे में

लेखक डॉ.अनिल शुक्ला वर्ष 2019 से छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में सीनियर एसोसिएट प्रोड्यूसर और शिफ्ट इंचार्ज हैं। वर्ष 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट, सतना, मध्यप्रदेश से पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। इसके पहले महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ से एम.एससी इन इलेक्ट्रानिक मीडिया (M.sc EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इनके अलावा गुरूघासीदास विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। लेखक ने पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मासकम्यूनिकेशन (PGDJMC) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलेपमेंट (PGDRD) विषय में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। लेखक ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता निभाया है। तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। लेखक को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।