रियायती चावल की अफर-तफरी करने दो पकड़ाए, 128 बोरा राशन जब्त

रियायती चावल की अफर-तफरी करने दो पकड़ाए, 128 बोरा राशन जब्त

रियायती चावल की अफर-तफरी करने दो पकड़ाए, 128 बोरा राशन जब्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: November 27, 2018 9:41 am IST

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा के बचारवार गांव में आज एसडीएम और खाद्य विभाग की टीम ने दबिश देकर भारी मात्रा में पीडीएस के चावल की अफरा तफरी करते दो लोगों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें – इंडिगो के वेब चेक इन शुल्क पर रेलवे की तीखी टिप्पणी,यात्रियों को खींचने की कोशिश जारी

ज्ञात हो कि अब टीम 128 बोरे पीडीएस के चावल जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के बचारवार गांव का है जहां पर मुखबिरों की सूचना के बाद एसडीएम और खाद्य विभाग की टीम ने कोमल राठौर के घर मे दबिश दी। जहां पर पीडीएस के चावल को दूसरे नए बोरी में भरा जा रहा था एसडीएम की टीम के दबिश के बाद प्रशासन ने कोमल राठौर से पूछताछ की तो पता चला कि ये पीडीएस का चावल गांव के ही रहने वाले बलराम गुप्ता का है जिसके बाद टीम ने बलराम गुप्ता से जानकारी ली तो बलराम गुप्ता का कहना है वो चावल को फुटकर खरीदकर जमा किया था और ये पूरा चावल वो पेण्ड्रा के गल्ला व्यापारी बंटी जालान और सोनू सुल्तानिया को बेचता था।हालांकि प्रशासन की माने तो इतनी बड़ी मात्रा में फुटकर चावल खरीदना रखना संभव नही है।फिलहाल खाद्य विभाग की टीम ने 128 बोरे चावल को जब्त कर पंचनामा कार्यवाही कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है और आसपास के राशन दुकानों के भी रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।  

 ⁠


लेखक के बारे में