‘जनता सही-गलत का फैसला कर चुकी है’, कमलनाथ सरकार के पतन पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा
'जनता सही-गलत का फैसला कर चुकी है', कमलनाथ सरकार के पतन पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा
इंदौर, 19 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के पतन का एक साल पूरा होने पर कांग्रेस द्वारा सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ ताजा हमले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शुक्रवार को कहा कि इस सत्ता परिवर्तन के बाद जनता सही-गलत का फैसला कर चुकी है।
कमलनाथ सरकार की विदाई का एक साल पूरा होने पर कांग्रेस ने कल 20 मार्च को राज्य भर में ‘लोकतंत्र सम्मान दिवस’ मनाने और ‘तिरंगा यात्रा’ निकालने की घोषणा की है।
विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार निजी यात्रा पर इंदौर आए गौतम से संवाददाताओं ने कांग्रेस के इस आयोजन को लेकर सवाल किया था। इस पर उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में सभी राजनीतिक दलों को यात्राएं निकालने की छूट है।’
कमलनाथ सरकार के पतन का एक साल पूरा होने पर कांग्रेस यह आरोप दोहरा रही है कि भाजपा ने राज्य में संविधान को तार-तार कर यह सरकार गिराई थी। इस विषय में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कमलनाथ सरकार गिरने के बाद सूबे की 28 विधानसभा सीटों पर संपन्न उप चुनावों में भाजपा की जीत की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘अब मैं विधानसभा अध्यक्ष बन गया हूं। इसलिए इस विषय में मुझसे कुछ मत बुलवाइए। लेकिन जनता ने तय कर दिया है कि क्या सही है और क्या गलत?’
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हालिया बयान में कहा है कि ‘लगता है कि कोरोना वायरस शासकीय आदेश पर काम करता है। इसलिए यह सरकार की इच्छा के मुताबिक वक्त-वक्त पर आता-जाता रहता है। इस बयान पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘अगर उन्हें (सिंह) दिखाई नहीं पड़ता कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद राज्य में लोकसभा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और अन्य जन प्रतिनिधियों का निधन हो गया है, तो अब ईश्वर ही मालिक है।’
गौतम ने इंदौर दौरे में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता सुमित्रा महाजन के घर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट भी की।
भाषा हर्ष अर्पणा
अर्पणा

Facebook



