लोग घरों में ही आंबेडकर जयंती मनाएं: उद्धव ठाकरे

लोग घरों में ही आंबेडकर जयंती मनाएं: उद्धव ठाकरे

लोग घरों में ही आंबेडकर जयंती मनाएं: उद्धव ठाकरे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: April 6, 2021 4:12 pm IST

मुम्बई, छह अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को लोगों से कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर 14 अप्रैल को बाबा साहब आंबेडकर की 130 वीं जयंती घरों में रहकर ही मनाने की अपील की।

ठाकरे ने कहा कि यहां आंबेडकर मेमोरियल पर होने वाला कार्यक्रम प्रसारित किया जाए ताकि भीड़भाड़ होने से रोका जा सके।

मुख्यमंत्री ने एक समीक्षा बैठक में कहा कि लोगों को बी आर आंबेडकर एवं उनके आदर्शों के प्रति सम्मान के तौर पर उपयुक्त आचरण करना चाहिए और अनुशासन बनाये रखना चाहिए।

 ⁠

जयंती समारोह के आयोजकों ने आश्वासन दिया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जारी किये गये दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।

भाषा राजकुमार उमा

उमा


लेखक के बारे में