महंगाई के इस दौर में आम आदमी के लिए अच्छी खबर आई है. पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की गई है.. पेट्रोल में 2 रुपए 16 पैसे और डीजल में 2 रुपए 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत अब 69 रुपए 81 पैसे के बजाए 66 रुपए 83 पैसे और डीजल 62 रुपए 81 पैसे के बजाए 60 रुपए 16 पैसे हो गई है. वहीं मध्यप्रदेश में पेट्रोल 73 रुपे 56 पैसे और डीजल 62 रुपए 51 पैसे प्रति लीटर मिलेगा। घटे हुए दाम सोमवार रात से लागू हो गए हैं।