दम तोड़ने लगी स्कूलों मे छात्राओं को सेनेटरी नेपकीन बांटने की योजना
दम तोड़ने लगी स्कूलों मे छात्राओं को सेनेटरी नेपकीन बांटने की योजना
रायगढ़ जिले के स्कूलों में छात्राओं को सेनेटरी नेपकीन बांटने की योजना एक साल में ही दम तोड़ने लगी है.. योजना के लिए 60 स्कूलों के चयन के बाद पहले चरण में जिले के 21 स्कूलों में सेनेटरी नेपकीन के लिए वेंडिंग मशीनें लगाई गई थीं..इन मशीनों में 6 महीने से नेपकीन ही नहीं है…
बता दें कि योजना के तहत 2 रुपए का सिक्का डालने पर मशीन से सेनेटरी नेपकीन निकलती थी। योजना का मकसद बाहर से नेपकीन खरीदने में होने वाली झिझक को दूर करना और छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था.. नेपकीन की सप्लाई के लिए स्वसहायता समूहों को जिम्मा दिया गया था लेकिन निर्माण लागत अधिक होने की वजह से समूहों ने हाथ खड़े कर दिये..
समूह 5 रुपए से कम की लागत पर नेपकीन विक्रय को राजी नहीं हुए। मशीन लगाने वाली एजेंसी ने भी नेपकीन का नया स्टॉक अब तक नहीं भेजा है। नतीजतन योजना को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल जिस वेंडर की ओर से सिस्टम लगाया गया था.. उससे बात करके नेपकीन उपलब्ध कराई जाएगी।

Facebook



