PM Modi in Parliament : तीसरे टर्म में नरेंद्र मोदी करेंगे ये बड़ा काम, सदन में लगने लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे, यहां देखें लाइव
PM Modi in Parliament Budget Session 2024: पीएम मोदी ने कहा कि हमारे तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
PM Modi in Parliament Budget Session 2024
PM Modi in Parliament Budget Session 2024 : नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र चल रहा है। सदन में पक्ष विपक्ष के नेताओं ने अपनी अपनी बात रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 जनवरी को बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। पीएम मोदी के संबोधन को देखते हुए बीजेपी ने अपने लोकसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। बीजेपी ने अपने सभी सांसदों से सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है।
PM Modi in Parliament Budget Session 2024 : पीएम मोदी ने कहा, मैं विशेष रूप से विपक्ष ने जो संकल्प लिया है, उसकी सराहना करता हूं। उनके भाषण के एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां रहने का संकल्प ले लिया है। आप कई दशक तक जैसे यहां (सत्ता में) बैठे थे, वैसे ही कई दशक वहां (विपक्ष) बैठने का आपका संकल्प ले लिया है। जनता-जनार्दन तो ईश्वर का रूप होती है।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, ‘विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं। आपने लंबे वक्त तक बाहर रहने का संकल्प लिया। जनता जरूर विपक्ष को जवाब देगी।’ PM मोदी ने कहा, “कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बहुत बड़ा अवसर मिला और 10 साल कम नहीं होते। लेकिन 10 साल में उस दायित्व को निभाने में भी वे पूरी तरह विफल रहे। जब वे खुद विफल हो गए तो विपक्ष में और भी होनहार लोग हैं उन्हें भी उभरने नहीं दिया..एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई है…”
#WATCH PM मोदी ने कहा, “कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बहुत बड़ा अवसर मिला और 10 साल कम नहीं होते। लेकिन 10 साल में उस दायित्व को निभाने में भी वे पूरी तरह विफल रहे। जब वे खुद विफल हो गए तो विपक्ष में और भी होनहार लोग हैं उन्हें भी उभरने नहीं दिया..एक ही प्रोडक्ट बार-बार… pic.twitter.com/L1UgK2Tba6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2024
तीसरे टर्म में मोदी का सपना
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। और ये मोदी की गारंटी है। इस बयान के बाद पूरे सदन में मोदी मोदी के नारे लगने लगे। मोदी ने कहा कि जब हम भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी शक्ति बनने पर जोर दिया जाता है तो विपक्ष हमेशा उसमें भी खामियां ढूंढने में लग जाते हैं। विपक्ष कहता है ये तो ऐसे ही हो जाएगा। इसमें मोदी की गारंटी का क्या मतलब!
#WATCH PM मोदी ने कहा, “…शासन के 10 वर्षों के अनुभव के आधार पर, आज की मजबूत अर्थव्यवस्था और आज भारत जिस तीव्र गति से प्रगति कर रहा है, उसे देखते हुए मैं विश्वास से कहता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होगा। ये मोदी की गारंटी है।” pic.twitter.com/rD3kuGCmjq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2024
विपक्षी सांसद ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं होने का मुद्दा उठाया तो पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हो सकता है कि आपके यहां मछुआरे अल्पसंख्यक नहीं हों, हो सकता है कि आपके यहां पशुपालक अल्पसंख्यक नहीं हों, हो सकता है कि किसान अल्पसंख्यक हों. आपके यहां अल्पसंख्यक नहीं, शायद आपके यहां महिलाएं अल्पसंख्यक नहीं…क्या हो गया है आपको?…कब तक विभाजन के बारे में सोचते रहोगे? कब तक समाज को बांटते रहोगे?.. ।”
#WATCH | As an Opposition MP raised the issue of there not being anything for minorities in President’s Address, PM Narendra Modi says, “Maybe fishermen are not from the minority in your place, maybe animal herders are not from the minority in your place, maybe farmers are not… pic.twitter.com/3j46LE7ZRA
— ANI (@ANI) February 5, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं, ”मैं देख रहा हूं कि आपमें से कई लोग (विपक्ष) चुनाव लड़ने की हिम्मत भी खो चुके हैं. पिछली बार भी कुछ सीटें बदली थीं, मैंने सुना है कि कई लोग इस बार भी अपनी सीटें बदलने की सोच रहे हैं.” यह भी सुना है कि कई लोग अब लोकसभा की बजाय राज्यसभा जाना चाहते हैं. वे स्थिति का आकलन कर अपनी राह तलाश रहे हैं.”
#WATCH | PM Narendra Modi says, “I see that many of you (Opposition) have even lost the courage to contest elections. Some seats were changed last time too, I have heard that many people are looking to change their seats this time as well. I have also heard that many people now… pic.twitter.com/M6IDnozP3j
— ANI (@ANI) February 5, 2024

Facebook



