पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी की बहन गैर जमानती वारंट रद्द कराने अदालत पहुंची

पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी की बहन गैर जमानती वारंट रद्द कराने अदालत पहुंची

पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी की बहन गैर जमानती वारंट रद्द कराने अदालत पहुंची
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: February 4, 2021 4:24 pm IST

मुंबई, चार फरवरी (भाषा) पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी और भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की बहन और उनके पति ने अपने विरुद्ध जारी गैर जमानती वारंट को रद्द करने के लिए बृहस्पतिवार को अदालत का रुख किया।

नीरव की छोटी बहन पूर्वी मोदी बेल्जियम की नागरिक हैं और उनके पति मयंक मेहता के पास ब्रिटेन की नागरिकता है।

पहले दोनों इस मामले में आरोपी थे लेकिन पिछले महीने यहां पीएमएलए अदालत ने सरकारी गवाह बनने की उनकी याचिका स्वीकार कर ली थी।

 ⁠

दंपत्ति ने अपने वकीलों के जरिये, धन शोधन निवारण अधिनियम विशेष अदालत के न्यायाधीश वी सी बर्डे के समक्ष वारंट रद्द करने की याचिका दायर की।

अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को जवाब देने को कहा और मामले की सुनवाई 11 फरवरी तक के लिए टाल दी।

भाषा यश उमा

उमा


लेखक के बारे में