ज्योतिका रिफाइनरी पर पुलिस की दबिश, 4 क्विंटल चांदी और 2 टन तांबा जब्त, संचालक गिरफ्तार
Police raid on Jyothika refinery, 4 quintals of silver and 2 tonnes of copper seized, operator arrested
Police raid on Jyothika refinery
रायपुर, छत्तीसगढ़। ज्योतिका रिफाइनरी पर बुधवार देर रात पुलिस ने दबिश दी। मौके से ढाई करोड़ कीमत की 4 क्विंटल चांदी जब्त की गई है।
2 लाख रुपए कीमत का 2 टन तांबा बरामद किया गया है।
पढ़ें- Weather alert, इन तीन राज्यो में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, IMD ने दी जानकारी
Police raid on Jyothika refinery : जब्त माल चोरी के होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने रिफायनरी संचालक अभिषेक जैन को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें- पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम, 150 रुपए लगाकर मिलेंगे 20 लाख रुपए.. जानिए इस प्लान के बारे में
पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र, ओडिशा और झारखंड से जुड़े है चांदी के तार।
पढ़ें- पुलिस कॉन्स्टेबल की 8438 पदों पर होगी भर्ती, 12 पास वालों के लिए सुनहरा मौका
पुलिस आज इस पूरे मामले का खुलासा करेगी। कबीर नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Facebook



