Great scheme of post office, you will get 20 lakh rupees by investing 150 rupees

पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम, 150 रुपए लगाकर मिलेंगे 20 लाख रुपए.. जानिए इस प्लान के बारे में

Great scheme of post office, you will get 20 lakh rupees by investing 150 rupees

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : September 23, 2021/11:56 am IST

post office scheme of 20 lakh rupees : नई दिल्ली। पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ योजना के तहत आप अच्छी रिटर्न पा सकते हैं। पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF स्कीम में रोजाना 150 रुपये के हिसाब से निवेश किया जाए तो महज 20 साल की नौकरी में अतिरिक्त 20 लाख रुपए से भी ज्यादा तक का फंड जमा किया जा सकता है।

पढ़ें- इंदौर के इन इलाकों में डेंगू के 21 नए मरीज मिले, 9 साल तक के 5 बच्चे भी आए चपेट में

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि रोजमर्रा के खर्च में से कुछ न कुछ गैर जरूरी खर्च रोक दें तो 100 150 रुपए बचत की जा सकती है. वहीं, इन पैसों को सरकार की छोटी बचत योजनाओं में डालें तो इसका बड़ा फायदा मिल सकता है।

पढ़ें- नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप, घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी देकर दोबारा लूटी अस्मत

अगर आपकी उम्र 25 साल है तो बेस्ट मौका है छोटी रकम में बड़े रिटर्न पाने का. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपकी 30 35 हजार रुपए तक आमदनी है तो किसी अन्य बचत के अलावा शुरुआती तौर पर रोज 100 150 रुपए के हिसाब से बचत की जा सकती है. यह बचत 45 की उम्र में आपको अतिरिक्त 20 लाख रुपए से भी ज्यादा का फंड दे सकता है, जिससे नौकरी करते हुए आप अपनी बड़ी जरूरतें आसानी से पूरी कर सकते हैं

पढ़ें- 10 रुपये में धोती, साड़ी, लुंगी योजना शुरू, साल में दो बार ले सकेंगे योजना का लाभ

> अगर आप 150 रुपए रोज की बचत के लिहाज से पीपीएफ में निवेश करते हैं तो यह 4500 रुपए मंथली होगा। हर महीने 4500 रुपए निवेश करने पर सालाना निवेश 54 हजार रुपए होगा।

> वहीं, 20 साल में कुल निवेश 10.80 लाख रुपए हो जाएगा. 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के लिहाज से इसमें आपको 20 साल में करीब                   20 लाख से भी ज्यादा रुपए तक का फंड तैयार मिलेगा

>> इस अकाउंट को सिर्फ 100 रुपए से खुलवाया जा सकता है. ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है.

>> अकाउंट खुलवाते समय ही इसमें नॉमिनेशन फैसिलिटी होती है. 15 साल की मेच्योरिटी परियड पूरा होने के बाद भी इसे 2 बार 5 5 साल                  के लिए बढ़ा सकते हैं.