तखतपुर विधायक राजू छत्री के खिलाफ पुलिस ने शुरू की जांच 

तखतपुर विधायक राजू छत्री के खिलाफ पुलिस ने शुरू की जांच 

तखतपुर विधायक राजू छत्री के खिलाफ पुलिस ने शुरू की जांच 
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: March 6, 2018 1:59 pm IST

बिलासपुर। तखतपुर के विधायक और संसदीय सचिव राजू छत्री और उनके बेटे विक्रम छत्री के खिलाफ पुलिस जांच शुरू हो गई है। जांच कर रही एडिशनल एसपी अर्चना झा का कहना है कि उन्हें एसपी आरिफ शेख ने जांच अधिकारी बनाया है। मामले के मुताबिक तखतपुर टीआई वाई एन शर्मा ने एक पत्र एसपी को दिया था। जिसमें उन्होंने विधायक राजू छत्री, उसके बेटे और दूसरे लोगों के खिलाफ जान से मार देने की धमकी, कार में तोड़फोड़ करने जैसे आरोप लगाए थे।

छत्तीसगढ़ की मेघावी बेटियों का सम्मान करना मेरे लिए गर्व की बात – डाॅ. रमन सिंह

इस आरोप के बाद टी आई वाई एन शर्मा को ही पुलिस अधिकारियों ने लाइन अटैच कर दिया था लेकिन विधायक राजू छत्री के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की, पुलिस ने तखतपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार भी किया लेकिन इस मामले के मुख्य आरोपी संसदीय सचिव राजू छत्री और उनके बेटे विक्रम छत्री के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई। इसे लेकर सभी में बेहद रोष है। अभी भी इस मामले में जांच कर रही अधिकारी कहती हैं कि फिलहाल जांच शुरू की गई है लेकिन सीधे तौर पर विधायक या उनके पुत्र का नाम इस पूरे मामले में नहीं आ रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही इस घटना की वास्तविकता मालूम होगी।

 ⁠

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में