पुलिस उपनिरीक्षक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की
पुलिस उपनिरीक्षक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की
औरंगाबाद, 20 दिसंबर (भाषा) बिहार के औरंगाबाद जिले में एक पुलिस उपनिरीक्षक ने रविवार को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
औरंगाबाद अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अनूप कुमार ने बताया कि 55 वर्षीय उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह ने सुबह अंबा थाना परिसर स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह यहीं तैनात थे।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिसकर्मी द्वारा अतिवादी कदम उठाने के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि सिंह के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रोहतास जिले के रहने वाले सिंह को औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
भाषा शुभांशि राजकुमार
राजकुमार

Facebook



