पुलिसकर्मियों ने कोरोना वायरस से संक्रमित माता-पिता की गैर मौजूदगी में बच्चे का जन्मदिन मनाया

पुलिसकर्मियों ने कोरोना वायरस से संक्रमित माता-पिता की गैर मौजूदगी में बच्चे का जन्मदिन मनाया

पुलिसकर्मियों ने कोरोना वायरस से संक्रमित माता-पिता की गैर मौजूदगी में बच्चे का जन्मदिन मनाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: September 16, 2020 10:28 am IST

ठाणे,16 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिसकर्मियों ने एक अनोखा उदाहरण पेश करते हुए सात साल के एक बच्चे के घर पहुंच कर उसका जन्मदिन मनाया और बच्चे के मायूस चेहरे पर मुस्कान ला दी।

एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दरअसल बच्चे के माता पिता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। दोनों का नवी मुंबई के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। ऐसे में बच्चा अपनी दादी के साथ रह रहा है।

 ⁠

शिल डायघर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत जाधव ने बताया कि बच्चे के पिता ने सोमवार रात को ट्वीट कर के बताया था कि वह संक्रमण का उपचार करा रहे हैं इस लिए बच्चे के जन्मदिन के मौके पर उसके साथ नहीं है।

उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता ने उनसे जन्मदिन मनाने का अनुरोध किया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पर 10 पुलिसकर्मियों की एक टीम मंगलवार दोपहर केक और खिलौने ले कर दिवा कस्बे के खारदीपाडा आवासीय परिसर पहुंची।

अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को उपहार में क्रिकेट सेट और खिलौने वाली बंदूक दी गई। इस आयोजन ने बच्चे के चेहरे पर मुस्कान ला दी। माता पिता के अस्पताल में होने के कारण उसे जरा भी उम्मीद नहीं थी कि उसका जन्मदिन मनाया जाएगा।

ठाणे पुलिस ने बाद में ट्विटर पर पूरी घटना का जिक्र किया और जन्मदिन की तस्वीरें भी डालीं।

भाषा शोभना शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में