'सेक्स सीडी' से मचा सियासी बवाल, भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री ने दिया पद से इस्तीफा | Political discord created by 'sex CD', cabinet minister of BJP government, Diya resigns from the post

‘सेक्स सीडी’ से मचा सियासी बवाल, भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री ने दिया पद से इस्तीफा

'सेक्स सीडी' से मचा सियासी बवाल, भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री ने दिया पद से इस्तीफा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : March 3, 2021/11:16 am IST

बेंगलुरू। सेक्स सीडी के आरोपों से घिरे कर्नाटक के मंत्री रमेश जारकीहोली ने राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, दरअसल, एक सीडी सामने आई, जिसमें कथित तौर पर बीजेपी सरकार के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली किसी अनजान महिला के साथ देखे जा रहे हैं, कन्नड़ समाचार चैनलों ने इस क्लिप का प्रसारण किया था।

read more: 6 और 7 मार्च को जबलपुर-दमोह के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आज शाम होगी अधिकारियों की…

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को दिए अपने इस्तीफे में रमेश जारकीहोली ने कहा कि वे नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं और इस मामले की जांच होनी चाहिए, उन्होंने कहा, “मेरे खिलाफ आरोप सच्चाई से बहुत दूर है, निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, मैं नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं।”

read more: एक अफसर विवादों वाला! मारपीट, दुर्व्यवहार, प्रताड़ना में शामिल रहने…

रमेश जारकीहोली के इस्तीफे को मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने स्वीकार कर लिया है और उसे मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेज दिया है, वहीं कर्नाटक के मंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा, “उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, किसी ने कोई बयान या शिकायत नहीं दी है, हमें फैसला लेना होता है।”

read more: पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, …

सूत्रों के मुताबिक जारकिहोली ने पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद अपना इस्तीफा भेजा है, बताया जाता है कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरूण सिंह ने दूसरे राज्यों में विधानसभा चुनाव और राज्य में पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश नेतृत्व को पार्टी के फैसले से अवगत करा दिया है।