पूर्व सांसद के सामने ही आपस में भिड़ गए कांग्रेस कार्यकर्ता, कुर्सी लेकर एक-दूसरे को मारने भी दौड़े
पूर्व सांसद के सामने ही आपस में भिड़ गए कांग्रेस कार्यकर्ता, कुर्सी लेकर एक-दूसरे को मारने भी दौड़े
रतलाम। स्थानीय सर्किट हाउस में शुक्रवार को पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा के सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। विवाद नामली ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर था। नामली ब्लाक के नए कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीनाथ योगी, पूर्व अध्यक्ष सुशील नागर और उनके समर्थक आपस में मारपीट पर उतारू हो गए।
इससे वहां हंगामा मच गया। इस आपाधापी में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर खींचतान हुई। कार्यकर्ता एक दूसरे को कुर्सी लेकर मारने तक दौड़े। दरअसल सज्जन सिंह वर्मा निजी कार्यक्रम में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे। उनके सर्किट हाउस पहुंचने की सूचना पाकर सभी कांग्रेस वहां पहुंच गए थे और यह विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें : गड्ढों से मौतों में मप्र तीसरे नंबर पर, सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने किया अफसरों को तलब
वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने इस घटना को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बताया। उन्होंने कहा, कार्यकर्ताओं को लग रहा है कि भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गई है। यह तो उनका उत्साह है कि हम जैसे लोग जब आते हैं तो कार्यकर्ता अपनी बात हम तक पहुंचाने के लिए उत्साह दिखाता है। मेरे सामने तो कोई मारपीट नहीं हुई है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



