बरेली में नहीं रायपुर में गिरा पूनम महाजन का झूमका !
बरेली में नहीं रायपुर में गिरा पूनम महाजन का झूमका !
रायपुर। आपने अपने जमाने का वो सुपरहिट गाना तो जरूर सुना होगा, जिसमें नायिका ये बता रही है कि उसका झूमका बरेली के बाजार में गिर गया है। अगर नहीं याद आ रहा हो तो भी कोई बात नहीं, हम आपको सुनवा देते हैं।
देखें वीडियो-
सुना आपने? गाने में नायिका के बोल के बाद ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि फिर क्या हुआ? तो हुआ ये कि आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की अध्यक्ष पूनम महाजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आई थीं। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उनके पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वो भाजपा के कार्यक्रम में भाग लेने चली गईं।
ये भी पढ़ें- पूनम महाजन के लिए सरोज पांडेय ने बजवाई सीटी
लेकिन, जब वो युवा भाजपा के कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं तो ये सामने आया कि उनके एक ही कान में झूमका है।
देखें तस्वीर-
ponam mahajan pic.twitter.com/2O3IZfrGqZ
— VERMA AMAN (@AMANV9258) December 14, 2017
देखा आपने..उनके बाएं कान में तो झूमका है, लेकिन दाएं कान में नहीं। अब ऐसा तो हुआ नहीं होगा कि जब वो रायपुर के लिए रवाना हुई होंगी तो उनके एक ही कान में झूमका रहा होगा तो क्या उनका झूमका रायपुर में कहीं गिर गया? पूनम महाजन युवा भाजपा में एक बड़ा नाम हैं, वो जहां भी पहुंचती हैं, उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ती है तो क्या इसी भीड़-भाड़ के बीच कहीं उनका झूमका गिर गया?
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



