कलेक्टर की नई पहल प्रसूता को उपहार में देंगे पौधे
कलेक्टर की नई पहल प्रसूता को उपहार में देंगे पौधे
कवर्धा। पर्यावरण को बढ़ावा देने कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने एक नई पहल की है। जिसके चलते अस्पताल में जन्म देने वाले बच्चे की माँ को वे डिस्चार्ज के समय एक पौधा गिफ्ट करेंगे इस सन्देश के साथ कि जिस तरह आप अपने बच्चे का पोषण करेंगी वैसे ही इस पौधे को भी सुरक्षित रखे।इस उपहार से एक ओर जहां पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा।वहीं दूसरी तरफ एक माँ के लिए वह पेड़ यादगार भी होगा।
ये भी पढ़े –आर्मी रिटायर्ड दंपति की घर में मिली खून से लथपथ लाश
महिलाओं के लिए न केवल यादगार साबित होगा, बल्कि अपने बच्चे की बढ़ती उम्र के साथ-साथ उसे उस गिफ्ट की कद्र भी समझ में आने लगेगी।ज्ञात हो की प्रदेश के कुछ युवा कलेक्टर अपनी सकरात्मक सोच के चलते छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई प्रदान कर रहे हैं उनमें से एक कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण भी हैं जो इसके पहले उन्होंने अपनी बेटी को सरकारी स्कूल में भेज कर एक बेहतर सन्देश देने की कोशिश की थी।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



