उत्तर प्रदेश में गर्भवती महिला फंदे से लटकती मिली, ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश में गर्भवती महिला फंदे से लटकती मिली, ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - March 8, 2021 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

मुजफ्फरनगर, आठ मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक गर्भवती महिला अपने घर में फंदे से लटकती मिली । पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में महिला के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक महिला की पहचान तबस्सुम बेगम (30) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि वह जिले के बुढाना शहर के जोला गांव में अपने घर में फंदे से लटकी मिली ।

उन्होंने बताया कि एक साल पहले उसका विवाह अफसर नामक व्यक्ति से हुआ था और उसके ससुराल वाले उसे पर्याप्त दहेज नहीं जाने के लिये कथित रूप से परेशान कर रहे थे ।

महिला के भाई लुकमान ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी है ।

भाषा रंजन अनूप

अनूप