पेशी के दौरान अदालत से कैदी फरार

पेशी के दौरान अदालत से कैदी फरार

पेशी के दौरान अदालत से कैदी फरार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: February 2, 2021 3:45 pm IST

फतेहपुर, दो फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की एक अदालत से पेशी के दौरान मंगलवार को एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया और इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर फरार कैदी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि गाजीपुर कस्बा का रहने वाला विचाराधीन कैदी शिवसरन उर्फ बजरंगी गैर इरादतन हत्या (304) के मामले में जेल में बंद था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को उसे जेल से इसी मामले में अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) की विशेष अदालत में पेशी पर ले जाया गया था, जहां से पुलिस को चकमा देकर करीब साढ़े तीन बजे फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि कैदी के फरार होने की सूचना पुलिस को करीब चार बजे दी गयी और इस सिलसिले में एक मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 ⁠

भाषा सं आनन्द

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में