आजीवन सजा काट रहे कैदी ने ओडिशा सीएम को खत लिखकर मांगे 50 करोड़ रुपए, जानिए क्या है माजरा
आजीवन सजा काट रहे कैदी ने ओडिशा सीएम को खत लिखकर मांगे 50 करोड़ रुपए, जानिए क्या है माजरा
बिलासपुर। जेल में आजीवन सजा काट रहे कुख्यात बदमाश पुष्पेंद्र नाथ चौहान ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धमकी भरा खत लिखकर पचास करोड़ रुपए देने की मांग कर दी। मामले की जानकारी लेने सोमवार को जेल महानिदेशक गिरधारी नायक खुद सेंट्रल जेल पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुष्पेंद्र ने यह पत्र पेशी के दौरान लिखकर किसी को पोस्ट करने दिया था। उसका उद्देश्य चर्चा में आना था।
बता दें कि जांजगीर जिले के सक्ती का रहने वाला पुष्पेंद्र नाथ चौहान कुख्यात बदमाश है। उसके खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और दूसरे राज्यों में हत्या, लूट, डकैती जैसे अपराधों के कुल 42 मामले दर्ज हैं। इसमें से उसे दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है और वह सेंट्रल जेल में यह सजा काट रहा है। वह 40 अपराधों की पेशी में लगातार कोर्ट जाता रहता है। इसी दौरान उसने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर 50 करोड़ रुपए मांगे और रुपए नहीं चुकाने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें : परिवहन विभाग में थोक में ट्रांसफर, 18 परिवहन अफसर समेत 21 हुए इधर-उधर, देखिए लिस्ट
इससे पहले भी पुष्पेंद्रनाथ ने केंद्र और राज्य के अधिकारियों को पत्र लिखे थे। इसमें जेल की अव्यवस्था, कानून का पालन नहीं होने की बात थी। पुष्पेंद्र पढ़ा–लिखा है और वह अंग्रेजी में भी पत्र लिखता है। जब यह पत्र उड़ीसा के सीएम आफिस को मिला तो उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस को इसकी जानकारी दी। बिलासपुर एसपी आरिफ शेख ने एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर के जरिए मामले की जांच कराई तो पुष्पेंद्र ने कहा कि वह चर्चा में आना चाहता था, इसलिए ऐसा पत्र लिखा। उसने पत्र में बिलासपुर जेल का पता भी लिखा था।
इस मामले की जानकारी लेने जेल डीजी गिरधारी नायक खुद सोमवार को जेल पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों व पुष्पेंद्र से मुलाकात की। उनका कहना है कि प्रकरण गंभीर है, इसलिए इसकी थाने में रिपोर्ट की जाएगी और मामला दर्ज किया जाएगा।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



