भाजपा गलतफहमी में ना रहे, ईंट से ईंट बजा देंगे : पुनिया
भाजपा गलतफहमी में ना रहे, ईंट से ईंट बजा देंगे : पुनिया
छत्तीसगढ़। कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आज रायपुर पहुंच गए हैं। इस दौरान एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत करते हुए पुनिया ने स्पष्ट किया कि गठबंधन को लेकर अभी कोई प्रस्ताव या कोई चर्चा नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को हराने के लिए जहाँ ज़रूरत वहाँ गठबंधन होगा,लेकिन फ़िलहाल छत्तीसगढ़ के संदर्भ में ना तो कोई प्रस्ताव है और ना ही कहीं कोई चर्चा।
ये भी पढ़ें –मानवता फिर शर्मशार, ठेले में लाश रख ले गए परिजन
सीडी कांड पर चल रही सीबीआई जाँच को लेकर पीएल पुनिया ने कहा यह भाजपा का राजनैतिक हथकंडा है,जब राजनैतिक रुप से नहीं हरा पा रहे तो तोते को बाहर निकालते हैं,लेकिन यह कामयाब नहीं होंगे, सीडी बनाने वाले से पूछताछ नहीं,सीडी बाँटने वाले से पूछताछ नहीं, जो हवा में लहरा रहे थे उनसे पूछताछ।पुनिया ने कहा भाजपा गलतफहमी में ना रहे, ईंट से ईंट बजा देंगे।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



